सिंहेश्वर,मधेपुरा/प्रखंड क्षेत्र में रविवार रात आई तेज आंधी व बारिश ने लोगों को तबाह करने में कोई कसर नही छोड़ा है. लगभग 15 मिनट की इस आंधी ने कई लोगों को सड़क पर ला कर खड़ा दिया है. इस आंधी के चपेट में वैसे तो सभी आये लेकिन खासकर किसान को ज्यादा क्षति पहुंची है. किसानों के अलावे अन्य लोगों के घर का छज्जा उड़ गया. किसी के घर पर ही पेड़ की डालियां टुट कर गिर गयी. जिस वजह से भी नुकशान हुआ है. कई कच्चे मकान जमिंदोज हो गये. बिजली के कई पोल पर पेड़ गिरने के कारण पोल सहित तार क्षतिग्रस्त हो गया है.
पटोरी के विजय यादव की माने तो उनको लगभग पांच लाख का नुकसान हुआ है. बगीचे में लगे आम, लीची, कटहल, महोगनी सहित विभिन्न प्रकार के पौधे पूरी तरह टूट गए. फसल का काफी नुकसान हुआ. सिंहेश्वर नगर पंचायत के महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर के ऊपर काफी विशाल पेड़ गिर गया. हालांकि इससे मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ. जबकि लालपुर सरोपट्टी रोड स्थित भवेश सिंह के आरा मिल व धर्मकांटा को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. यहां लगभग चार लाख से अधिक का नुकसान बताया गया है. क्योंकि यहां मिल पूरा छत खेत में चला गया. एक कमरे का एस्बेस्टस टूट गया. मिलाजुला के ऐसा नुकशान पुरे प्रखंड क्षेत्र में लगभग पांच सौ लोगों के साथ हुआ है.
हालांकि इस आंधी व बारिस से दो अप्रिय घटना घटित हुयी है. वहीं किसानों की माने तो बुढ़ावे स्थित एक केला बगान की स्थिति काफी बुड़ी हो गयी. सैकड़ों केला के पेड़ बीच से ही टुट गये. जबकि आम और लीची से लदे पेड़ इस आंधी में सुना पड़ गया. जबकि मक्कई के फसल को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.