सिंहेश्वर,मधेपुरा/ थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर तेज आंधी के चपेट में आने से दो महिला की मौत हो गई. जबकि एक बच्ची घायल हो गई.
पहला मामला जजहट सबैला के मजरहट वार्ड संख्या 14 की है. दूसरा मामला पटोरी वार्ड संख्या पांच के महादलित टोला का है. जजहट सबैला के मामले में घटना उस वक्त घटी जब तेज आंधी के वक्त जजहट सबैला के मजरहट वार्ड संख्या 14 निवासी 63 वर्षीय वृद्ध महिला अरहुल देवी अपने घर में पलंग पर अपनी नतनी चार वर्षीय निशा के साथ सो रही थी. इसी बीच घर के ऊपर लगा चदरा के छत को आंधी अपने साथ उड़ा कर लेकर चली गई. जबकि चदरा के ऊपर दिए गए ईट का मोटा दीवाल महिला के सर पर ही गिर गया. जिस वजह से महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इसी दुर्घटना में उसकी नतनी भी घायल हो गई. जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि चदरा का छत घर से लगभग एक सौ मीटर की दूरी पर जा गिरा. घटना की सूचना मिलने के बाद उप प्रमुख मुकेश कुमार स्थल पर पहुंचे. वहीं दूसरी तरफ पंचायत के वार्ड संख्या पांच महादलित टोला में भी घटना उस वक्त घटी जब सुरेंद्र मुसहर की 45 वर्षीय पत्नी उमदा देवी अपनी पोती के साथ घर में सो रही थी. इसी बीच छत नीचे गिर गया. और छत के नीचे दब जाने की वजह से उसकी मौत हो गई. हालांकि इस घटना में बच्ची को कुछ भी नहीं हुआ. दोनों ही जगह एसआई अजीत कुमार व एएसआई राकेश कुमार पहुंच कर रिपोर्ट तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.