नौशाद आलम@कोसी टाइम्स

विज्ञापन
चौसा,मधेपुरा:एक तरफ लोग दीपावली पर्व को लेकर लोग खुशी मना रहे हैं वहीं दूसरी और शराब तस्कर तस्करी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि पुलिस की पैनी नजर इन तस्करों पर विशेष रूप से रहती है। शराब तस्करी के लिए दो युवक को अवैध देसी 10 लीटर शराब के साथ फुलौत पुलिस ने गिरफ्तार कर दीपावली की खुशी को बेरंग कर दिया।
फूलौत थाना अध्यक्ष वरुण कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शराब की तस्करी की नीयत से देसी शराब के साथ फुलौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 5 और 3 के दो युवक पिक्कू कुमार पिता जयप्रकाश यादव,सिंटू कुमार पिता अकल शर्मा को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उत्पाद न्यायालय मधेपुरा भेज दिया थानाध्यक्ष वरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री एवं पीने की सूचना ग्रामीणों से देने की अपील की है ताकि अवैध शराब की बिक्री खिलाफ कार्रवाई की जाए और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।