मो ० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा

विज्ञापन
श्रीनगर पुलिस लगातार शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए कार्यवाही कर रही है। श्रीनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली की क्षेत्र के मधुबनी गांव निवासी सुभाष सरदार के घर में शराब रखकर कर चोरी छिपे बेचने का काम करते है।
श्रीनगर थाना के एएसआई मनोरंजन सिंह पुलिस फोर्स और पुलिस मित्र ललित झा, जहागीर आलम मधुवानी गांव में सुभाष सरदार के घर छापेमारी किया तो घर से 5 लीटर देसी शराब, बनाने का सामान बर्तन अन्य समाना के साथ शराब तस्कर सुभाष सरदार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मंगरवारा वार्ड नंबर 7 में गुप्त सूचना पर अर्जुन ऋषि देव के घर से 3 लीटर देसी शराब के साथ अर्जुन ऋषिदेव को गिरफ्तार कर मध निषेध के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Comments are closed.