• Others
  • मधेपुरा : चौसा बस पड़ाव पर सड़क दुर्घटना में दो लोग गम्भीर रूप से घायल

    चौसा, मधेपुरा/राजकीय उच्च पथ 58 उदाकिशुनगंज भटगामा मुख्य मार्ग पर चौसा बस पड़ाव के पास सड़क दुर्घटना में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा चौसा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि चौसा प्रखंड मुख्यालय निवासी राजकुमार जायसवाल के पुत्र ऋषभ कुमार बस पड़ाव स्थित एक


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    चौसा, मधेपुरा/राजकीय उच्च पथ 58 उदाकिशुनगंज भटगामा मुख्य मार्ग पर चौसा बस पड़ाव के पास सड़क दुर्घटना में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा चौसा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    बताया जाता है कि चौसा प्रखंड मुख्यालय निवासी राजकुमार जायसवाल के पुत्र ऋषभ कुमार बस पड़ाव स्थित एक किताब दुकान से कॉपी खरीद कर अपनी मोटरसाइकिल से वापस आ ही रहे थे कि कलासन की ओर से तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने जोड़दार धक्का मार दिया।जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना ग्रस्त हो गया।जिसमें दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।जिसे स्थानीय लोगों द्वारा चौसा अस्पताल में भर्ती कराया गया।घटना राजकीय उच्च पथ 58 उदाकिशुनगंज भटगामा मुख्य मार्ग के चौसा बस पड़ाव पर घटित हुआ।मोटरसाइकिल सवार ग्वालपाड़ा प्रखंड के झिटकिया निवासी सुभाष कुमार अपनी पत्नी गुड़िया देवी के साथ नवगछिया के सहोरा जा रहे थे।

    दोनों घायलों का इलाज चौसा अस्पताल  में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ स्वांगिनी कुमारी, एक्सरे टेक्नीशियन नवनीत कुमार,जीएनम स्टाप नर्स लोकेंद्र कुमार शर्मा, स्टाप नर्स बनवारी लाल, राजू कुमार,ईएमटी  जुबेर आलम ने तुरंत प्राथमिकी उपचार किया।जो खतरे से बाहर है।चिकित्सा पदाधिकारी डॉ स्वांगिनी कुमारी ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल सवार को माथा एवं चेहरे पर कई जगह जख्म हैं।प्राथमिकी उपचार से दोनों ब्यक्ति खतरे से बाहर हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together