कुमारखंड, मधेपुरा/कुमारखंड थाना क्षेत्र के बैसाढ पंचायत स्थित बैसाढ के वार्ड नंबर 8 में रात करीब 10 बजे बच्चे के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए जमकर मारपीट की घटना में 2 महिला समेत तीन व्यक्ति जख्मी हो गया। परिजनों के सूचना पर 112 वाहन पुलिस स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने दोनों महिला की हालत चिंताजनक देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया।
घायल राजिया खातून के भैसूूर मो० इदरीश ने बताया बच्चे ने मो० मसरुद्दीन का मक्का का भुट्टा तोड़ा था। उसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के मो० मसरुद्दीन, मो० कमरुल, मो० जलाल, मो ० जावेद, बीवी कौसर खातून, बीबी नजमुन खातून, परवाना खातून अन्य परिजन बीबी राजिया खातून के घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए उक्त सभी व्यक्ति लाठी डंडे हरवे हथियार से मारपीट करने लगे ।मारपीट की घटना में राजिया खातून, नाज़मीन खातून गंभीर रूप से घायल और अर्धनग्न हो गई । स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर 112 वाहन पुलिस इलाज के लिए देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर राजिया खातून, नाज़नीन खातून की हालत चिंताजनक देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया।
जबकि दूसरे पक्ष के मो० जावेद को मामूली चोट आई है जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने बताया सूचना मिला है आवेदन मिलते ही जांच कर कार्यवाही की जाएगी।