कुमारखंड (मधेपुरा)। भतनी ओपी की पुलिस ने विशनपुर सुंदर पंचायत के सत्संग भवन परसाही के पास वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में चोरी की दो बाइक के साथ दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ओपीध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि वाहन जांच के दौरान जदिया के तमकुलहा की ओर से आ रही दो काले रंग की पल्सर बाइक के चालकों को रोक कर पूछताछ की गई। बाइक का कागजात नहीं दिखाया गया। बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों बाइक चोरी की थी। बाइक के साथ टेंगराहा सिकियाहा पंचायत के भोकराहा वार्ड 7 निवासी नीतीश कुमार और धीरज कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।
Comments are closed.