अमित कुमार/ घैलाढ़, मधेपुरा/घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्रीनगर पंचायत के कमलपुर गांव वार्ड नंबर 1 और वार्ड नंबर 3 के दो मजदूर सोमवार को मजदूरी करने के लिए प्रदेश जा रहे थे इसी दौरान बाढ़ बख्तियारपुर के पंडारक थाना रोड हाइवे के पास अचानक तेज आंधी आने से बाइक पर सवार दोनों मजदूर पर रोड किनारे लगे पेड़ गिरने से दोनों मजदूर की मौत हो गई.
मजदूर की मौत की खबर मिलते हैं मृतक के परिवार में कोहराम मचा है. वही जानकारी अनुसार एक कमलपुर गांव वार्ड नंबर एक निवासी मृतक विजेंद्र यादव उम्र 35 वर्ष अपने पीछे पत्नी अनीता देवी व तीन छोटे छोटे बच्चों जिसमें दो लड़का एक लड़की को छोड़ गई. वहीं दूसरी एक ही गांव के कमलपुर गांव वार्ड नंबर 3 निवासी मृतक संतोष मेहता उम्र 29 वर्ष अपने पीछे पत्नी सरिता देवी एवं दो छोटे छोटे बच्चों जिसमें एक लड़का व एक लड़की को छोड़ गए.
मृतक के परिजनों ने बताया कि सभी दशहरा मेला को लेकर अपने अपने घर आया था, दुर्गापूजा समाप्त होने के बाद सभी मजदूरी करने के लिए तीन बाइक पर सवार छह व्यक्ति कमाने के लिए प्रदेश जा रहा था. सभी मजदूरी कर अपना घर चलाता था.
मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों मृतक अपने घर को कमा कर देने वाले इकलौते व्यक्ति थे, इसी के कमाई से दोनों अपने परिवार का भरण पोषण करता था अब इस दोनों के गुजर जाने से सबकुछ उजड़ गया.