मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित देवन स्थान यात्री सेड के समीप जदिया से मीरगंज जानेवाली स्टेट हाईवे पर शुक्रवार को दिन के करीब एक बजे अज्ञात पिकअप वैन के जबरदस्त धक्का से बाइक चालक समेत दो व्यक्ति घायल हो गया। परिजनों ने स्थानीय ग्रामीण डॉक्टर डीजे आलम अन्य के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ नवीन कुमार भारती ने प्राथमिक उपचार कर बाइक चालक की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया।

विज्ञापन
बताया गया की बिशनपुर बाजार वार्ड नंबर दो निवासी मो ० शहनवाज आलम का देवन स्थान चौंक पर मोटर साइकिल गैरेज की दुकान है। दिन के करीब एक बजे अपने बाइक से पीछे अपने फुफरे भाई मकसूर आलम को बैठा कर घर जा रहे थे। जैसे ही देवन स्थान यात्री सेड के समीप पहुंचा की जदिया की ओर से आ रहे अज्ञात पिकअप वैन ने पीछे से बाइक में जबरदस्त रूप से धक्का मार दिया जिससे बाइक चालक मो ० शहनवाज आलम बाइक लेकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि बाइक के पीछे बैठे मकसुर आलम को मामूली चोट लगी है। चिकित्सक ने बाइक चालक मो ० शहनवाज आलम की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए केएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया।
Comments are closed.