त्रिवेणीगंज,सुपौल@कोसी टाइम्स
थाना क्षेत्र अंर्तगत कड़हरवा पंचायत के वार्ड 8 में मंगलवार की देर रात अचानक घटी आग लगी कि घटना में दो परिवार के दो घर जलकर राख हो गए हैं। घटना मंगलवार कि देर रात करीब दो बजे की बताई जा रही हैं।

विज्ञापन
इस घटना में घर मे रखें पांच हजार रुपए नगद सहित कागजात,नकद ,अनाज, बक्सा, फर्नीचर, ड्राम,सिलाई मशीन आदि जलकर राख हो गया है।
अग्निपीड़ितों में कड़हरवा वार्ड 8 निवासी
बेचन ठाकुर एवं संजीव ठाकुर शामिल है।
पीड़ितों ने बताया कि लगभग एक लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान अगलगी की इस घटना में हुआ है। जब हमलोग घर में सोए हुए थे तब रात करीब दो बजे अचानक आग लगने से लोग इधर-उधर भागने लगे और जोर-जोर से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश में लग गए। आग की लपटे काफ़ी तेज और भयावह थी। हालांकि ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं घटना के कारणों का अभीतक पता नहीं चल पाया हैं। इधर पीड़ित परिवारों ने विभाग से मुआवजा की मांग किया है। अग्निपीड़ित ने आगलगी के घटना की जानकारी अंचलाधिकारी को दी है।
अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि आगलगी के घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार को राजस्व कर्मचारी राज रोशन को घटनास्थल पर भेजा गाया और क्षति का आकलन किया गया। नियमानुसार उचित मुहावजे दी जाएगी।