लालमोहन कुमार/जानकीनगर,पूर्णिया/ बच्चों में विज्ञान व गणित में रूचि बढ़ाने व इस क्षेत्र में विशेष करने के उद्देश्य से बिहार मैथमेटिकल सोसायटी पटना के सहयोग व समग्र शिक्षा अभियान पूर्णिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता बढ़ाने के लिए जिले के सभी अनुमंडल स्तर पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
बनमनखी अनुमंडल के सुमरित उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार, प्रधानाध्यापक रोहित कुमार यादव, सेवानिवृत्ति शिक्षक भुपाल सिंह, प्रशिक्षक आलोक कुमार एवं मो नौशाद आलम, जिला व प्रखंड शिक्षा गुणवत्ता के प्रतिनिधि श्याम सुन्दर गुप्ता चन्दन कुमार साह शांति प्रभा हर्षवर्धन राय शंभु कुमार डाॅ तरुण सिंह अरूण साह एवं कई शिक्षकगण उपस्थित थे ।
दो दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन छठी से आठवीं कक्षा के 30 छात्र-छात्राओं व दूसरे दिन 44 छात्र छात्राओं को प्रशिक्षकों द्वारा विज्ञान व गणित ओलंपियाड के अलावा इंस्पायर अवार्ड मानक राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस इसरो तथा भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई आदि में भाग लेने हेतु जानकारी दी गई। कार्यशाला में पहले दिन पन्ना लाल वैध कन्या मध्य विद्यालय के 7 बच्चे, मध्य विद्यालय बनमनखी के 7 बच्चे, मध्य विद्यालय हृदयनगर के 8 बच्चे, मध्य विद्यालय चीनी मिल के 5 बच्चे व मध्य विद्यालय संन्यासी टोल के 3 बच्चे कुल 30 बच्चे तथा दूसरे दिन नौंवी से बारहवीं के सुमरित उच्च विद्यालय बनमनखी मातुराम कन्या उच्च विद्यालय, कालेजिएट उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय ढ़ोढ़ाई पिपरा, उच्च विद्यालय हरिमुढ़ी व ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट के कुुल 44 छात्र छात्राओं ने उन्मुखीकरण कार्यशाला में भाग लिया।
कार्यशाला का अनुश्रवण व अनुसमर्थन सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी उज्ज्वल कुमार सरकार द्वारा किया गया। प्रशिक्षक आलोक कुमार व मो नौशाद आलम ने उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया तथा सम्पूर्ण व्यवस्था मे श्याम सुंदर गुप्ता व सहयोगी के रूप मे चन्दन कुमार साह ने उन्मुखीकरण कार्यशाला को सफल बनाया।