अज्ञात स्कॉर्पियो की ठोकर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
घायल युवकों की पहचान कुरसंडी पंचायत अंतर्गत बथनाहा निवासी सीतावी ऋषिदेव के पुत्र राजेश ऋषिदेव और उनके साथी मिश्री ऋषिदेव के पुत्र रूपेश ऋषिदेव के रूप में हुई।
अफजल राज,पुरैनी@मधेपुरा
उदाकिशुनगंज से भटगामा जाने वाली एसएच 58 पर योगीराज के समीप मंगलवार शाम करीब 5:00 बजे अज्ञात स्कॉर्पियो की ठोकर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवकों की पहचान कुरसंडी पंचायत अंतर्गत बथनाहा निवासी सीतावी ऋषिदेव के पुत्र राजेश ऋषिदेव और उनके साथी मिश्री ऋषिदेव के पुत्र रूपेश ऋषिदेव के रूप में हुई।
परिजनों ने बताया कि राजेश ऋषिदेव अपने साली को लाने के लिए पुरैनी डुमरेल चौक आ रहे थे। इसी क्रम में योगीराज गांव के समीप चौसा की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया। हादसे के बाद स्कॉर्पियो लेकर चालक फरार हो गया। सड़क से गुजर रहे लोगों ने उसे देखकर शोर मचाया स्थानीय लोगों ने परिजनों को हादसे की जानकारी देने के साथ ही उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी पहुंचाया चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया आनन-फानन में परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए।
घटना को लेकर पुरैनी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से बाइक को जप्त कर लिया गया है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।