मो० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित बिशनपुर शिव मंदिर के समीप स्टेट हाईवे पर शुक्रवार शाम करीब चार बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया।
बताया गया कि श्रीनगर थाना क्षेत्र के बेला सादी वार्ड नंबर 3 निवासी बिट्टू कुमार झा अपने दादाजी भूदेव झा को इलाज करवाने सुपौल जिले के राघोपुर गए हुए थे। राघोपुर से लौट के दौरान जैसे ही बिशनपुर शिव मंदिर के समीप पहुंचा कि अचानक बाइक के आगे दौड़कर कुत्ता आ गया कुत्ता को बचाने में बाइक चालक बिट्टू कुमार झा बाइक लेकर अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक चालक बिट्टू कुमार झा और पीछे सवार भूदेव झा घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात है चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया।