बिहारीगंज(मधेपुरा)। थाना के गश्ती दल ने बभनगामा पेट्रोल पंप के पास दो युवकों को गिरफ्तार किया है । उनके पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि गश्ती पुलिस बभनगामा पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो एक अपाचे बाइक के साथ खड़े दो युवक पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया। दोनों की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा और मोबाइल मिला। गिरफ्तार युवकों की पहचान मोतीचक हथिऔंधा वार्ड 18 निवासी निखिल कुमार और हथिऔंधा भित्ताटोला वार्ड 17 निवासी मनीष कुमारके रूप में हुई है। पिलस ने उनकी बिना नंबर की अपाचे बाइक को जब्त कर लिया है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
Comments are closed.