Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

देशी हथियार के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार,भेजा जेल

- Sponsored -

नौशाद आलम@कोसी टाइम्स

चौसा,मधेपुरा:चौसा पुलिस को गुरुवार की देर रात बड़ी सफलता मिली ।चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान से एक कुख्यात अपराधी को हथियार और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में चौसा पुलिस, एसएसबी, बीएसएफ और एसटीएफ पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चौसा थाना क्षेत्र लौआलगान के खोपड़ियां वार्ड संख्या-11 निवासी रुदल सिंह घर पर है। सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दूसरी ओर कांड संख्या 191/25के अभियुक्त अरविंद यादव को भी गुप्त सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
छापेमारी में एसडीपीओ अविनाश कुमार,थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रवि कुमार पासवान,अवर निरीक्षक विक्रम कुमार,धनंजय कुमार सिंह,पीटीसी विनय कुमार सहित एसएसबी बीएसएफ और एसटीएफ जवान पुरैनी पुलिस बीएसएफ के जवान मौजूद रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply