नौशाद आलम@कोसी टाइम्स
चौसा,मधेपुरा:उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत चौसा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीएसएफ जवान के साथ चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे फ्लैग मार्च के दौरान कुर्की जब्ती के आरोपी चौसा थाना अंतर्गत भिखा टोला के मिश्री मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं दूसरे मामले में साइबर एक्ट के आरोपी राहुल बबलू को कलासन उनके घर से गिरफ्तार कर खगड़िया पुलिस को सौंप दिया है।

विज्ञापन


मालूम हो साइबर एक्ट के तहत राहुल बबलू पर खगड़िया थाने में मामला दर्ज था।जिसको लेकर आज थाना अध्यक्ष रवि कुमार पासवान के द्वारा फ्लैग मार्च के ही दौरान उसे घर से गिरफ्तार कर खगड़िया थाना अध्यक्ष को सौंप दिया। थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर आरोपियों को लेकर धरपकड़ जारी है।इसी के तहत आज दो आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
 
						