मुरलीगंज,मधेपुरा/ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ .मनमोहन सिंह के निधन के बाद पुरे देश में राजकीय शोक घोषित है. जिले के मुरलीगंज में कांग्रेस प्रखंड इकाई द्वारा शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमे पार्टी के नेता सहित आमजन भी शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार पप्पू ने किया.
कांग्रेस नेता संदीप यादव ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब देश आर्थिक तंगी की दौड़ में था तब आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन ने उस तंगी से भारत को बाहर निकाला, आज ऐसे शख्शियत को याद को याद करना महत्वपूर्ण हो जाता है और उसके तौर तरीके को सीखना चाहिए कि मुश्किल वक्त में कैसे देश को चलाना चाहिए, आज एक हिटलर जिस तरीके से देश को बर्बादी की ओर धकेल रहा है हमें गम है कि डॉ साहब हम लोगों को जल्दी छोड़कर चले गए उन्हें कुछ दिन रहकर भारत की आर्थिक सुधारों में और योगदान देना चाहिए था , मगर प्रकृति को कुछ और ही मंजूर था ऐसे समय में डॉ० मनमोहन सिंह प्रेरणास्रोत हैं उनको हम हमेशा याद करते रहें।
वहीं प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार पप्पू ने कहा कि डाक्टर मनमोहन सिंह तत्कालीन भारत और वर्तमान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से निकल कर भारत आए और विदेशों में अध्ययन के बाद यहां के आर्थिक मंदी से भारत को दो बार बाहर निकाला ये अपने आप में एक बहुत बड़ा योगदान है, समय रहते मनमोहन सिंह को जो सम्मान मिलना चाहिए वो नहीं मिला ।
वहीं कार्यकारी अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने सभा का संचालन किया और श्रद्धांजलि देते हुए कहा आर्थिक सुधारों के जनक और पूर्व गवर्नर, सादगी के प्रतीक वित्तमंत्री और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जैसे राजनेता को भारत ने खो दिया जिसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है, उस महान आत्मा को इश्वर शांति प्रदान करे।
वहीं नगर अध्यक्ष अजय कुमार साह ने कहा कि आज के समय में हमें देशभक्ति मनमोहन सिंह जी से सीखना चाहिए जो कि हमेशा देशहित में सोचते हुए अंतिम समय तक अपना योगदान दिया.
पूर्व पार्षद राकेश राम ने कहा कि हमें गर्व है कि हम आदरणीय मनमोहन सिंह जैसे अर्थशास्त्री को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं श्रद्धांजलि सभा में महेंद्र यादव, अभिनंदन यादव , श्याम यादव पूर्व प्रमुख मनोज कुमार साह, आलोक यादव, अजय कुमार अमित कुमार एवं अन्य लोगों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया।