मधेपुरा/ जिला मुख्यालय स्थित आर.आर. ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों ने वृक्षारोपण किए।इस दौरान लगभग 600 से अधिक पेड़ लगाए गए वही बच्चों को पर्यावरण संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई ।
बच्चों को बताया गया कि पेड़ लगाना हम सब की जिम्मेदारी है पेड़ लगाने से भी अधिक हम सबको पेड़ को सुरक्षित रखने की जरूरत है। वही बच्चे काफी उत्साहित थे और रंग-बिरंगे फल फूल के वृक्ष बच्चों के द्वारा लगाया गया ।
प्रबंध निदेशक राजेश कुमार राजू ने कहा कि स्थापनाकाल से आर आर ग्रीनफील्ड स्कूल हमेशा से पर्यावरण के प्रति सजग रहा है विद्यालय में हजारों वृक्ष लगाए गए हैं जो विद्यालय की सुंदरता को और भी मनमोहक बनाता है ।कहा आज स्थापना दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा सैकड़ो वृक्ष लगाए गए ।इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उत्साहित है और हर एक बच्चे ने पौधा लगाया ।
इस अवसर पर राकेश रंजन ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि हम पर्यावरण को संरक्षित करें और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए हम सभी अपना योगदान दें। वृक्ष लगाना हम सब का कर्तव्य है। इस अवसर पर सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।