उदाकिशुनगंज ,मधेपुरा/सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना की दिनांक छह मार्च 2024 की अधिसूचना और दिनांक 19 मार्च 2024 के आलोक में बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान ब्रह्मयोनी पर्वत कुशडीहरा गया के दिनांक 30 मार्च 2024 के पत्र आलोक में सामाहरणालय मधेपुरा (सामान्य शाखा) के दिनांक 18 नवंबर 2024 एवं दिनांक 24 नवंबर 2024 द्वारा निर्धारित जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूनर्निधारित किया गया है। इसके तहत उदाकिशुनगंज अनुमंडल के एडिशनल एसडीओ, नप के ईओ के साथ साथ अब आईएएस कृतिका मिश्रा को उदाकिशुनगंज प्रखंड का बीडीओ और सीओ की भी जिम्मेदारी मिली है।
वह 16 मार्च 2025 तक प्रशिक्षण के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।उक्त के आलोक में सुश्री कृतिका मिश्रा भाप्रसे (2023) प्रशिक्षु सहायक समाहर्त्ता-सह- सहायक दण्डाधिकारी, मधेपुरा को आदेश दिया गया है कि वह प्रखंड विकास पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज एवं अंचल अधिकारी, उदाकिशुनगंज का सम्पूर्ण प्रभार ग्रहण कर संबंधित कार्यालय के सम्पूर्ण दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी, उदाकिशुनगंज को निदेश दिया गया है कि उन्हें प्रशिक्षण के दौरान आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।बिहार कोषागार संहिता 2011 के नियम 84 के तहत सुश्री कृतिका मिश्रा भाप्रसे (2023), प्रशिक्षु सहायक समाहर्त्ता-सह-सहायक दण्डाधिकारी, मधेपुरा को प्रखंड अंचल कार्यालय, उदाकिशुनगंज के स्थापना अन्तर्गत सभी शीर्षों के लिए उपर्युक्त अवधि में निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की शक्ति प्रदान की गई है।