दिवाकर कुमार/फारबिसगंज,अररिया/ फारबिसगंज प्रखंड के सैफगंज से लक्ष्मीपुर जाने वाली सड़क में आदिवासी टोला के पास बना पुल का अप्रोच धंस गया है। करीब आठ से दश फिट गढ्ढा बन गया है लोग जान जोखिम में डाल कर आवगमन तो कर लेते है लेकिन पानी के तेज बहाव में पुल ज्यादा दिन टिक नहीं पायेगा ।

विज्ञापन
ग्रामीणों की माने तो पुल का रेलिंग क्षतिग्रस्त है पुल भी धंस गया है जो पानी के तेज बहाव यदि आता है तो गिरने का डर बना रहेगा। समय रहते इसको यदि मरम्मत नहीं किया गया तो दो गांव का सम्पर्क भंग हो जाएगा । दिन में तो लोगो को गढ्ढा नजर आ जाता है लेकिन रात में नजर यदि किसी राहगीर को नहीं आता है तो बड़ा हादसा हो सकता है ।
वही मुखिया दिलीप कुमार के द्वारा कहा गया कि पुल जर्जर हालात में पड़ा है विभाग को पहले भी जानकारी दिए है पुनः देगे ताकि जल्द मरम्मत किया जय ताकि आवगमन में लोगो को परेशानी नहीं हो।