Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/kositimes/web/kositimes.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131
टोला सेवकों ने मांगों को लेकर दिया धरना - Kosi Times
  • Desh Duniya
  • टोला सेवकों ने मांगों को लेकर दिया धरना

    बबलू कुमार/ मधेपुरा/ जिले के तीन प्रखंड सदर प्रखंड मधेपुरा,शंकरपुर और गमहरिया के छंटनी किये गये टोला सेवकों ने आज कला भवन परिसर में एक दिवसीय धरना देकर सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें पंचायतों में फिर से टोला सेवक की बहाली में प्राथमिकता देते हुए शामिल किया जाय।धरना में शामिल


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    बबलू कुमार/ मधेपुरा/ जिले के तीन प्रखंड सदर प्रखंड मधेपुरा,शंकरपुर और गमहरिया के छंटनी किये गये टोला सेवकों ने आज कला भवन परिसर में एक दिवसीय धरना देकर सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें पंचायतों में फिर से टोला सेवक की बहाली में प्राथमिकता देते हुए शामिल किया जाय।धरना में शामिल संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि नियमानुसार उन लोगों की नियुक्ति सरकार के आदेश पर की गई थी।इतना ही नहीं नियुक्ति के बाद विधिवत रूप से प्रशिक्षण भी सरकारी स्तर पर दी गई और नियमितरूप से वेतन का भुगतान भी किया जाता रहा।लेकिन अचानक उत्थान केंद्र को बंद कर दिया गया और हमोलोगों को भी हटा कर फिर से नए तरीके से बहाली की जा रही है।उन्होंने कहा कि  सरकार और प्रशासन से हम लोगों की मांग है कि नए तरीके से हो रही बहाली में  शामिल किया जाय।उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।