उदाकिशुनगंज,मधेपुरा।उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के मधुबन पंचायत के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कृष्ण मणि के द्वारा आई फ्लू के बढ़ते मरीज को देखते हुए शिविर लगाकर 104 मरीजों का इलाज किया गया। 104 मरीज में से 83 मरीजों को मॉक्सी फ्लोक्सासिन और सिप्रो फ्लोक्सासिन आई ड्रॉप दिया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कृष्ण मणि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए हुए मरीजों को आई फ्लू के लक्षण बताते हुए कहा कि इसका प्रमुख लक्षण आँखे लाल होना, आँखों में खुजली होना, आँखों से धुधला दिखाई देना, आँखों से पानी आना, आँखों में दर्द होना, शुरुआत में यह लक्षण एक आँख में नजर आते हैं और एहतियात या ईलाज न करने पर दुसरे आँख में भी फ़ैल सकता हैं। कंजंक्टिवाइटिस के गंभीर अवस्था में कुछ रोगियों के आँख से खून भी निकल सकता हैं। आँखों से हरा या सफ़ेद चिपचिपा द्रव निकलने से पलके चिपकना एक बड़ा लक्षण है ।
उन्होंने कहा की हाथों की साफ-सफाई का ध्यान रखें, चेहरे को टच न करें, चश्मा जरूर पहनें, दूरी बनाकर ही रखें, टिशू का इस्तेमाल करें, जो भी सामान इस्तेमाल करें उसे साफ रखें। इम्यून सिस्टम मजबूत करने पर फोकस करें। आस-पास साफ-सफाई रखें। घर में रहे सुरक्षित रहें। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका किरण कुमारी, सहायिका एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित बहुत सारे ग्रामीनो ने शिविर में भाग लिए।