मो. मुजाहिद आलम/ कुमारखंड, मधेपुरा/ कुमारखंड थाना क्षेत्र के रोता पंचायत स्थित रोता पुल मोड़ के समीप बुधवार दोपहर एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।
घटना में बेलारी थाना क्षेत्र के कुशकहा गांव निवासी शिव शंकर मंडल, उनकी पत्नी अनीता देवी और 11 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल हुए। जानकारी के अनुसार, शिव शंकर मंडल अपनी पत्नी और बेटे के साथ कुमारखंड अस्पताल से इलाज कराकर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे रोता पुल मोड़ के पास पहुंचे, बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे तीनों को गंभीर चोटें आईं।

विज्ञापन
मौके पर पहुंची एंबुलेंस और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक प्रवीण कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर सुरक्षा उपायों को लेकर चिंता जताई और प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की है।