• Desh Duniya
  • ई रिक्शा के पलटने से तीन जख्मी 

    उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में नियमों की अनदेखी कर प्रतिबंधित वाहनों से प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को ढोने का काम किया जा रहा है। नतीजन घटनाएं सामने आ रही है। सोमवार की सुबह एक प्राईवेट स्कूल में ई रिक्शा से छात्रों को ले जाया जा रहा था। जहां मुख्य बाजार के आम्रपाली होटल के समीप ई


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में नियमों की अनदेखी कर प्रतिबंधित वाहनों से प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को ढोने का काम किया जा रहा है। नतीजन घटनाएं सामने आ रही है। सोमवार की सुबह एक प्राईवेट स्कूल में ई रिक्शा से छात्रों को ले जाया जा रहा था। जहां मुख्य बाजार के आम्रपाली होटल के समीप ई रिक्शा एक बाईक के अचानक सामने आने पर नियंत्रण खोने से पलट गई। ई रिक्शा पर सात बच्चे के सवार होने की बात बताई गई।

    स्थानीय लोगों ने जख्मी बच्चों को उदाकिशुनगंज पीएचसी में पहुंचाया। सूचना पर बच्चों के स्वजन पहुंचे। कुछ लोग अपने बच्चों को सुविधा के हिसाब से अपने घर लेकर चले गए। वहीं कुछ का इलाज उदाकिशुनगंज पीएचसी में हुआ। जख्मी में उदाकिशुनगंज पटेल चौक कोसी कोलनी के वर्ग सात के छात्र हरशित कुमार, अंशु आनंद शामिल हैं। अन्य चोटिल बच्चों को लेकर स्वजन चले गए। हालांकि की लोगों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। लेकिन प्राइवेट स्कूल के व्यवस्था से लोगों में नाराजगी है। इलाके में न केवल ई रिक्शा से बल्कि पुराने खटहरे चारपहिया वाहनों से छात्रों को ढोया जा रहा है।

    जिस बस या जीप की सड़क पर चलने का समय समाप्त हो गया है वैसे वाहनों से छात्रों को ढोया जा रहा है। पुराने वाहन प्रदुषण भी फैला रहें है। ‌ लोगों का मानना है कि प्राइवेट स्कूल संचालक मानक की अनदेखी कर रहे हैं। प्राइवेट स्कूल संचालक किसी तरह रूपया कमाने के चक्कर में बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।

    लोगों ने प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।