अंशु कुमार/मुरलीगंज,मधेपुरा/
मुरलीगंज,मधेपुरा । केपी कॉलेज मुरलीगंज के प्रांगण में बीएन मंडल विश्वविद्यालय द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मंगलवार को उद्घाटन मुकाबला के.पी. कॉलेज मुरलीगंज और पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा के बीच खेला गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीएनएमयू के पूर्व कुलपति प्रो. अनंत प्रसाद यादव, के.पी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार झा, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. मोहम्मद अबुल फजल, उपनिदेशक डॉ. जैनेन्द्र कुमार तथा सेवानिवृत्त प्रो. नागेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर उत्साह और खेल भावना से भर गया। खिलाड़ियों ने शानदार खेल प्रदर्शन किया और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व कुलपति प्रो. अनंत प्रसाद यादव ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, एकता और मानसिक दृढ़ता का प्रतीक है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी समान रुचि रखनी चाहिए। ऐसे आयोजन युवाओं में ऊर्जा और सकारात्मक सोच का संचार करते हैं। वहीं कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार झा ने कहा कि के.पी. कॉलेज हमेशा से शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर रहा है। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य छात्रों में टीम भावना और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। आने वाले दिनों में कॉलेज में और भी खेल आयोजन किए जाएंगे।
उद्घाटन मैच के बाद खिलाड़ियों ने दोनों कॉलेजों के बीच मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। केपी कॉलेज और पीएस कॉलेज एक एक प्वाइंट के साथ मैच खेल रही थी। टूर्नामेंट के अगले दो दिनों में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय चयन समिति सदस्य डॉ. अमरेन्द्र कुमार, रामकृष्ण यादव (पी.टी.आई), प्रो. शब्बीर आलम, शिक्षकेत्तर कर्मी नीरज कुमार निराला सहित कॉलेज के कई शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहे। जबकि मैच में कमेंट्री मुकेश कुमार ने किया।