मधेपुरा/ बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार द्वारा वित्त पोषित बैकयार्ड मुर्गी पालन विषय पर तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन हो गया ।इसमें कुल 30 किसान भाग ले रहे थे जिसे प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रमाण पत्र देकर विदा किया गया। स्थानीय संयुक्त कृषि भवन में आयोजित इस तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 30 किसान प्रतिभागी शामिल थे।
समापन के दिन प्रशिक्षण में आए किसानों को संबोधित करते हुए बैकयार्ड मुर्गी पालन के संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विपुल मंडल ने कहा कि इस प्रशिक्षण को लेने के बाद सभी लोग मुर्गी पालन का शुरुआत करें मुर्गी पालन के शुरुआत से आपके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है । संबोधित करते हुए प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी मुरारी कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र का सही उपयोग तभी होगा जब आप लोग इसको अपने जीवन में उतारेंगे आप लोग निश्चित हैं मुर्गी पालन का शुरआत करें।
कार्यक्रम में मधेपुरा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार तांती, उदाकिशुनगंज अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, अमित कुमार प्रशिक्षक, मनोज कुमार सहायक निदेशक शस्य, जितेंद्र कुमार समेत आत्मा के संजय कुमार, पवन कुमार आदि सहित सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।