उदाकिशुनगंज, मधेपुरा । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र अनुमंडल क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क है। इसी क्रम में उदाकिशुनगंज अनुमंडल के रतवारा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो देसी कट्टा, एक देशी मास्केट, एक खोखा और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
रतवारा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लक्ष्मीपुर बाजार स्थित फुलकंद मंडल के घर पर छापेमारी की। इस दौरान तीनों अपराधी—
- फुलकंद मंडल पिता महेंद्र मंडल,
- इंद्रदेव कुमार पिता स्व. सजिन मंडल,
- संदीप मंडल पिता अजय मंडल,
सभी निवासी अजमेरीपुर, थाना रतवारा, जिला मधेपुरा—को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
तीनों अपराधियों के पास से बरामद हथियार और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने इनके खिलाफ रतवारा थाना कांड सं. 57/25, धारा 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान क्षेत्र में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह चौकन्नी है।




