अफजल राज@कोसी टाइम्स
पुरैनी (मधेपुरा):पुरैनी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तीन अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक पल्सर बाइक बरामद किया है।

विज्ञापन
थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने बताया कि मंगलवार की शाम पुलिस टीम मकदमपुर से फूलपुर जाने वाली सड़क पर वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान लाल रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार युवकों की पहचान चौसा थाना क्षेत्र के कलाशन वार्ड संख्या 6 निवासी मोहम्मद फारूक के पुत्र मोहम्मद दिलबर (25) और मोहम्मद साहेब के पुत्र मोहम्मद मासूम (24) के रूप में की गई है।
वहीं दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने अंबेडकर चौक नहर घाट के समीप पुरैनी वार्ड संख्या 10 निवासी अनिल मेहता के पुत्र विपिन कुमार (20) को अवैध हथियार के साथ धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ।
पुलिस का कहना है कि तीनों अपराधी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।