सिंहेश्वर, मधेपुर/ थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग- अलग पंचायत में तीन बच्चे पानी में डूब गए. इसमें दो बच्चे की मौत हो गई. जबकि एक बच्ची को काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के द्वारा बचा लिया गया. इस बाबत बताया गया इटहरी गहुमनी के वार्ड संख्या सात में मिडिल स्कूल के दक्षिण मनरेगा द्वारा खुदवाए गए पोखर के पास दस वर्षीय एक बच्चा अनिल कुमार बकरी ले कर अपनी बहन 15 वर्षीय अंजली कुमारी गया था. इसी बीच बकरी को पकड़ने के दौरान बच्चे का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. अपने भाई को डूबता देख बहन ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों ही गहरे पानी में चले गए. इतने में ग्रामीणों ने दोनों को डूबते हुए देख लिया. ग्रामीणों ने पानी में घुस दोनों की खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद बच्ची को तो निकाल लिया गया. लेकिन बच्चा डूब गया. जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा एनडीआरएफ को सूचित किया गया. लेकिन ग्रामीण उसे खोजते रहे. एनडीआरएफ के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने बच्चे का शव पानी से खोज निकाला. वहीं दूसरी घटना लालपुर सरोपट्टी के सायफन टोला वार्ड संख्या 13 में भी एक बच्चा डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
बताया गया कि नहर किनारे बसे बिक्की मंडल का तीन वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार सुबह ही घर से खेलते- खेलते निकल गया. जब काफी देर तक बच्चा वापस घर नही आया तब सभी बच्चे को खोजने निकल गए. काफी खोजबीन के बाद पास के नहर में बच्चे का शरीर पानी में तैरता नजर आया. जिसके बाद बच्चे को आनन- फानन में बच्चे को सीएचसी सिंहेश्वर में लाया. जहां से डॉक्टर ने बेहतर चिकित्सा के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
Comments are closed.