दिवाकर कुमार/फारबिसगंज,अररिया/ फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सैफगंज गुदरी हाट के समीप शनिवार की रात एक किराना स्टोर में चोरों ने टीना काट कर हजारों रुपये का सामान सहित नकदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार थाना क्षेत्र के सैफगंज पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी उगेन्द्र लाल दास ने बताया कि वह गुदरी हाट पर आशु सिंह के मकान में जेनरल किराना स्टोर का दुकान चलाते हैं।गुरुवार की रात लगभग 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गये । दो दिन से दुकान बंद था जब दो दिन बाद सुबह 6 बजे वापस दुकान पर आया तो देखा कि ऊपर का टीना काटा हुआ है ओर समान बिखरा पड़ा है ।चोरों ने दुकान से सरसों तेल, दाल, मिर्ची, धनिया, मसाला, बिस्कुट, मैदा,आटा,रजनीगंधा, राजनिवास, मधु अन्य सहित गल्ले में रखे तीन हजार रुपये की भी चोरी की।पीड़ित दुकानदार ने बताया कि लगभग एक लाख रुपये का किराना सामान एवं नकद तीन हजार रुपये सहित चोरी हुई है। वही ग्रामीणों ने बताया कि गुदरी हाट पर सरकारी योजना से सीसीटीवी भी लगा हुआ है जो खराब है अगर सही रहता तो कुछ सुराग मिल सकता था ।