Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

फाइनेंसकर्मी से कर रहे थे लूट, लोगों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

- Sponsored -

मुरलीगंज,मधेपुरा/ जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के टपरा टोला के पास आज शाम करीब चार बजे भारत फाइनेंस इंफ्लुजन लिमिटेड के कलेक्शन कर्मियों के साथ अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में आसपास के लोगों की मदद से एक अपराधी को भी पकड़ के पुलिस के हवाले किया गया।

मामले की जानकारी देते हुए भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड के कलेक्शन स्टाफ के रूप में कार्यरत छोटू कुमार ने बताया कि आज दिन में वह अपने चार कर्मियों के साथ पूर्णिया जिले के जानकीनगर प्रखंड रामपुर तिलक में मीटिंग एवं कलेक्शन करके मुरलीगंज की ओर लौट रहे थे इसी क्रम में जानकी नगर थाने को फोन कर सुरक्षा प्रदान करने को कहा तो उन लोगों ने मुरलीगंज के छपरा टोला तक छोड़ दिया और कहा कि यही तक हमारी सीमा रेखा है जैसे ही हम 10 कदम आगे बढ़े थे कि पीछे से दो मोटरसाइकिल एक अपाचे और एक अन्य गाड़ी पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने सबसे पहले आगे हम चल रहे थे हमें ओवरटेक करके रोका और मेरे हेलमेट पर घुसा मारते हुए कहा कि गाड़ी रोको और फिर डिक्की का चाबी मांगने लगा चाबी नहीं देने पर चाबी छीनकर मक्के के खेत में फेंक दिया, डिक्की को लात मारकर तोड़ डाला और उसमें रखें ₹1 लाख 10 हजार के करीब रुपए टेबलेट एवं अन्य सामग्री मोबाइल लेकर भागने लगा।

बताया हमारे पीछे हमारे दो सहयोगी एक मोटरसाइकिल पर सवार थे उन लोगों को भी लूटपाट करने की कोशिश की पर सामने से आ रहे राहगीरों ने जब घटना के बारे में पूछा और बताने पर उन लोगों ने अपने गांव की तरफ फोन किया और ग्रामीणों ने इन लुटेरों को घेरने का प्रयास किया जिसमें एक लुटेरा मोटरसाइकिल हथियार के साथ ग्रामीणों ने धर दबोचा और मुरलीगंज पुलिस के हवाले कर दिया।

विज्ञापन

विज्ञापन

वही ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर लुटेरे ने अपना नाम मनोज साह पिता बृज बिहारी साह घर जानकीनगर वार्ड नंबर 11 बताया उसके पास से टेबलेट मोबाइल पर्स आदि बरामद किया गया।

भारत फाइनेंस इंफ्लुजन लिमिटेड के कर्मी छोटू कुमार ने बताया कि उनके साथ तीन अन्य लोग भी थे जो कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करते हैं वे सभी हमारे पीछे मोटरसाइकिल से चल रहे थे जिनमें मुन्ना कुमार घर सहरसा नरिया ,सुभाष कुमार सहरसा जिले के कहरा प्रखंड , बृजनंदन कुमार खगड़िया जिला प्रखंड अलौली अंतर्गत हथवन के थे।

मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है आवेदन लिया जा रहा है आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.