उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/ पुलिस कप्तान संदीप सिंह ने बुधवार को उदाकिशुनगंज थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ -सफाई समेत विभिन्न संचिकाओं का गहन अवलोकन किया। उससे पहले एसपी का गार्ड आफ ऑनर देकर सम्मान किया गया।इस दौरान मौजूद पुलिस कर्मियों के वर्दी, जूते व साफ़ – सफाई पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
निरीक्षण के क्रम में एसपी ने थाना परिसर के चारो तरफ घूमकर साफ -सफाई, थाने में जब्त वाहन समेत पेयजल सुविधा आदि का अवलोकन किये। वहीं एसपी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जिले में अपराध की दुनिया में धन अर्जित करने वाले 15 ऐसे अपराधियों को चिन्हित किया है। जिन्होंने लोगों को डरा – धमका कर हथियार के बल पर धन अर्जित किया है। उसमें एक अपराधी पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।शेष चिन्हित सभी अपराधियों के विरुद्ध पुलिस लगातार अभियान चला रही है।

विज्ञापन
वहीं एसपी ने कहा डीजे पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी।अब पुलिस डीजे संचालक एवं ऑनर के विरुद्ध भी कारवाई करेगी। चूंकि डीजे बजाने के दौरान तेज आवाज और अश्लील गाने बजाने से समाज के अंदर विसंगतियां फैल रही है। जिससे समाज गंदा हो रहा है। वहीं शराब तस्कर, स्मैक एवं प्रतिबंधित कफ़सिरप पर पुलिस लगातार अभियान चलाकर कारवाई करेगी। सड़कों पर कम उम्र के लड़के ट्रिपल लोडिंग कर धड़ल्ले से बाइक चला रहे हैं। पुलिस वैसे बाइक चालक पर त्वरित कार्रवाई करें।
एसपी ने कहा थाना क्षेत्र में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर विराम लगाने हेतु लगातार पुलिस गश्त करना सुनिश्चित करें। वहीं थाने में दर्ज सभी कांडों का निष्पादन त्वरित गति से करें।
निरीक्षण के क्रम में एसडीपीओ अविनाश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह,थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह समेत थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान मौजूद थे।