Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

26 फ़रवरी से दो मार्च तक सिंहेश्वर मुख्य बाजार में दुर्गा चौक से नारियल फार्म तक वाहनों की रहेगी नो इंट्री

- Sponsored -

मधेपुरा/ बिहार के सुप्रसिद्ध बाबा नगरी सिंहेश्वर में महाशिवरात्रि मेले में विधि व्यवस्था कायम करने के लिए यातायात प्लान बनाया गया है। मंदिर नियंत्रण कक्ष में प्रेस वार्ता कर ट्रेफिक डीएसपी चेतना नंद झा ने कहा महाशिवरात्रि के अवसर पर नेपाल बंगाल आस पास के जिलों से लाखों की संख्या में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने खास इंतजाम किया है। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विशेष प्लान बनाया है। इसके तहत 26 फ़रवरी से लेकर दो मार्च तक सिंहेश्वर मुख्य बाजार में दुर्गा चौक से नारियल फार्म तक वाहनों की नो इंट्री रहेगी। वहीं एक महीने तक मेला अवधि में मंदिर और मेला परिक्षेत्र में वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा

सिंहेश्वर प्रवेश के सभी मुख्य मार्ग पर पांच ड्राप गेट बनेगा। पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। शंकरपुर एवं कुमारखंड की तरफ से आने वाली गाड़ियों की पार्किंग मवेशी हट में होगा। दरभंगा, मधुबनी, पटना, मुजफरपुर एवं विरपुर व सुपौल की तरफ से आने वाली गाड़ी को पुलिस लाइन के पास ही रोक दिया जाएगा। वहां ड्राप गेट के समीप दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। छोटी गाड़ी के लिए पार्किंग की व्यवस्था पुलिस लाइन मैदान पर रहेगी। यात्री बस बेधनाथ पुर से फूलकहा मोड से राधा कृष्ण चौक तक आएगी। मधेपुरा से पिपरा या गमहरिया जाने के लिए
सुखासन छोटे वाहन सुखासान से सतोखर बंध से सीधे प्रसरमा मार्ग पर निकलेगी।

विज्ञापन

विज्ञापन

मेला को लेकर ट्रैफिक डीएसपी चेतनानंद झा ने बताया की 26 से दो मार्च तक मुख्य बाजार में नो इंट्री लगी रहेगी। नो इंट्री जोन मंदिर की तरफ जाने वाली सभी सड़कों पर लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि सुपौल और पिपरा की तरफ से आने वाली बड़ी गाड़ी एन एच किनारे पार्क रहेगी । सहरसा की तरफ की तरफ जाने वाली ट्रक फुल्काहा बेधनाथ पुर वह राधा कृष्ण चौक से लरहा होते हुए निकलेगी। मधेपुरा से आने वाली ई रिक्शा एवं टेम्पू का पड़ाव नारियल बोर्ड होगा। ट्रक का पड़ाव मेडिकल कालेज, मठाही और कालेज चौक के पास रहेगा। । डीएसपी ने बताया की मुख्य बाजार में पुलिस लाइन से बैरियर तक और पोस्ट ऑफिस रोड, मंदिर रोड, बायपास रोड में वाहन का प्रवेश निषेद रहेगा।

श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए मंदिर परिसर में धर्मशाला नि:शुल्क
इधर, बाबा मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है । बिजली की सजावट की गई है । श्रद्धांलु के लिए शौचालय व पेयजल के साथ श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए मंदिर परिसर में धर्मशाला की नि:शुल्क किया गया है । वहीं आवश्यकता अनुसार पंडाल भी बनेंगे। मंदिर में श्रद्धालु अर्घा से जलाभिषेक करेंगे। मंदिर के साथ शिव गंगा रंग बिरंगे बल्बों से सजाया गया है । पुरुष व महिला श्रद्धांलु के लिए अलग अलग कतार की व्यवस्था रहेगी।मेला व मंदिर परिसर में श्रद्धालु के लिए 80 चापाकल और 50 अस्थायी शौचालय बने हैं ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.