फारबिसगंज, अररिया/ प्रखंड अंतर्गत परवाहा में घीवहा जाने वाली सडक के किनारे स्थित भीम रानी धर्मकांटा परिसर से रात्रि बारह बजे के बाद चोरो ने धर्मकांटा में लगे सीसीटीवी कैमरे को छत की ओर घुमाकर आइसर ट्रेकटर के साथ साथ मोटर की भी चोरी कर लिया।

विज्ञापन
धर्मकांटा संचालक बिमल मंडल बताते है कि तीन साल पुर्व मैने यह धर्मकांटा खोला था आज तक कुछ चोरी नही हुई पहली बार यह घटना मेरे यहां घटीत हुई है। मामले को लेकर फारबिसगंज थाना में आवेदन दिया गया है।वही घटना की जानकारी मिलते ही परवाहा केम्प प्रभारी जांच में जुट गई है।
Comments are closed.