मधेपुरा/ जिला के भर्राही ओपी अंतर्गत मधुबन गांव में बीती रात चोरों ने तीन घरों ने मधेपुरा पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। चोरों ने पटना जिले में तैनात महिला दरोगा के घर सहित 3 घरों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने तीनों घरों से करीब 10 से 15 लाख रुपए के कीमती जेवर, कपड़ा और नगदी भी ले गए।
घटना के संबंध में पीड़ित बिनोद कुमार साह ने बताया कि उनकी भतीजी काजल कुमारी पटना के विक्रम में दरोगा है। हाल ही में उसके ट्रांसफर होने पर उसके पिता प्रदीप कुमार साह और मां पटना गए हुए थे। मैं और मेरी पत्नी नीचे में अपने और भाई साहब के कमरे में ताला मार कर छत पर सो रहे थे। जब सुबह जागे तो दोनों गेट टूटा था और गोदरेज आदि को तोड़ कर सारा सामान बिखरा हुआ था। घर से सटे उनके चचेरे भाई के घर में भी चोरी की घटना घटी। चोरों ने उनके घर में रखा लकड़ी का भारी भरकम अलमीरा उठा कर घर के पीछे बांस बाड़ी में ले गया जहां उसके सभी तालों को तोड़ कर सारा सामान निकाल लिया गया।
घटना के बाद मामले की जांच के लिए पुलिस के द्वारा डॉग स्क्वायड की टीम भी मंगाई गई।