सिंहेश्वर, मधेपुरा/ कमरगामा पंचायत के सिरसिया में आग लगने से चार व्यक्ति का तीन घर जला गया. जिससे लगभग दो लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है.
जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर प्रखंड के कमरगामा पंचायत के सिरसिया वार्ड नंबर तीन में विनोद राजभर, हरिकृष्ण राजभर का एक घर पुरी तरह जल गया. जिसमें लगभग 20 क्विंटल गेहुं सहित कपड़ा, बर्तन और भुसा था. वही एक- एक घर प्रमोद राजभर और उपेंद्र राजभर का जल गया. घर में आग लगने की जानकारी मिलते ही मुखिया जय कृष्ण शर्मा और पंसस मनीष कुमार ने अग्निशमन विभाग के कर्मी को फोन कर बुलाया. अग्निशमन विभाग के कर्मी और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.
बताया गया कि जिस तरह पछिया हवा चल रहा था. लोग सक्रिय नही रहते तो आग बस्ती को अपने चपेट में ले लेता. घटना की सूचना पर राजस्व कर्मचारी लाल कृष्ण लाल ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया.