सहरसा/ जिले के पस्तपार थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां किशनपुर पंचायत के सुरमाहा गांव निवासी सत्यम कुमार ने गांव के ही एक युवक पर अपहरण, बंधक बनाकर मारपीट करने और पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने का गंभीर आरोप लगाया है।
किशनपुर पंचायत के सुरमाहा निवासी सत्यम कुमार पिता रंजीत केशरी ने पस्तपार थाने में दिए गए आवेदन में बताया कि रविवार की रात उसके गांव के ही नितीश कुमार पिता मिथिलेश यादव निवासी सुरमाहा ने उन्हें फोन कर बुलाया। जैसे ही सत्यम वहां पहुंचे, नितीश ने अपने दो-तीन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसे ले जाकर घर के अंदर बंद कर दिया और जबरन कुछ बयान दिलवाने का प्रयास किया। सत्यम के मुताबिक, जब उन्होंने नितीश की बात मानने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उनके हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद उन्हें जबरन पतरघट थाना क्षेत्र के घोघनपट्टी गांव ले जाया गया, जहां किसी अज्ञात घर में बंधक बनाकर रखा गया और सत्यम को पिता से ₹5 लाख की फिरौती मांगने के लिए कहा गया।

विज्ञापन
सत्यम किसी तरह मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला और एक व्यक्ति के फोन से घटना की जानकारी अपने पिता को दिया। घोघनपट्टी पहुंचे परिजनों ने जख्मी हालत में सत्यम को अस्पताल में इलाज करवाया। और पस्तपार थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पस्तपार थाना अध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और पुलिस ने मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।