रेल ट्रैक पर तड़पता रहा युवक लोग बनाते रहे वीडियो
:: ट्रेन से गिरकर छात्र का दोनों पैर कटा, हालत नाजुक :: सुपौल स्टेशन से महज 100 मीटर पहले हुआ हादसा
सुपौल। सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने के चक्कर में अब लोग इंसानियत और मानवता भी भूलते जा रहे हैं। एक युवक का दोनों पैर ट्रेन कट गया। खून से लथपथ और दर्द से कराहता युवक रेल ट्रैक पर तड़तपा रहा लेकिन उसकी मदद के लिये पास जाने या एंबुलेंस को बुलाने के बजाय वहां मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे। इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना गुरुवार को सुपौल रेलवे स्टेशन के पास की है। इसी बीच बीणा की तरफ से आ रहे एक ई रिक्शा चालक ने फरिश्ता बनकर उसे बाहर निकाला और सीधे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसे रेफर कर दिया।

विज्ञापन
ट्रेन हादसे का शिकार छात्र सदर थाना क्षेत्र के कजरा मोहनियां के राजीव सिंह का पुत्र शुभम कुमार(20) है। शुभम जरूरी काम से गढ़ बरुआरी स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ा। दक्षिणी रेलवे ढाला के पास ट्रेन की रफ्तार स्लो हुई तो प्लेटफॉर्म से पहले ही उसने उतरने का प्रयास किया। इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो प्लेटफार्म से महज 100 से 150 मीटर पहले यह हादसा हुआ। उधर, सूचना पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और तब उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। शुभम की हालत गंभीर बनी हुई है।
Comments are closed.