• Public Issues
  • कुलपति छात्रों की राइट और प्राइवेसी का कर रहे हैं उल्लंघन-संयुक्त छात्र संगठन

    बबलू कुमार कोसी टाइम्स@मधेपुरा बीसीए छात्र छात्राओं के रिजल्ट में व्यापक गड़बड़ी एवं छात्रों की अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग और बीएन मंडल विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ शुक्रवार से आहूत अनिश्चित कालीन आमरण अनशन को लेकर गुरुवार को संयुक्त छात्र संगठन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में छात्र


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    बबलू कुमार

    कोसी टाइम्स@मधेपुरा

    बीसीए छात्र छात्राओं के रिजल्ट में व्यापक गड़बड़ी एवं छात्रों की अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग और बीएन मंडल विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ शुक्रवार से आहूत अनिश्चित कालीन आमरण अनशन को लेकर गुरुवार को संयुक्त छात्र संगठन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

    प्रेस वार्ता में छात्र नेता ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा अनिश्चित कालीन आमरण अनशन और धरना प्रदर्शन को अवैध करार देते हुए कुलसचिव के द्वारा इमेल के माध्यम से एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार के नाम से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमें मनीष कुमार के कई सारे निजी जानकारी को सार्वजनिक किया गया। वहीं इस नोटिफिकेशन की एक प्रति विश्वविद्यालय के दीवार पर भी सार्वजनिक तौर पर चिपकाए गया जिसका सभी छात्र संगठन ने एक स्वर में विरोध जताते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि कुलपति छात्रों की राइट और प्राइवेसी का उल्लंघन कर रहे हैं। वहीं विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन एवं अनिश्चितकालीन आमरण अनशन को विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा अवैध करार दिए जाने पर छात्र नेताओं ने संविधान के प्रति को हाथ में लेकर कहा कि वर्तमान कुलपति बीएन मंडल विश्वविद्यालय में छात्रों के संवैधानिक अधिकार का दमन किया जा रहा है। कुलपति विश्वविद्यालय में अघोषित आपातकाल लागू किए हुए हैं। छात्र हित में कोई काम नहीं हो रहा है । वहीं छात्र छात्राओं की परेशानी सुनने के बजाए पदाधिकारी द्वारा डांट डपट किया जाता है। विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी कॉलेजों में वोकेशनल की पढ़ाई के नाम पर सिर्फ और सिर्फ छात्रों का शोषण हो रहा है । किसी भी कॉलेज में ना तो कक्षाएं हो रही है ना ही मुकम्मल शिक्षक है और ना ही कोई लाइब्रेरी है । छात्रों का रिजल्ट गैर जिम्मेदार तरीके से दी गई है। वहीं पूर्व में बीएनएमयू बचाओ छात्र न्याय आंदोलन के 20 सूत्री मांग भी लंबित हैं। विश्वविद्यालय मुख्यालय में पीने के पानी से लेकर शौचालय जैसी अन्य बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है।

    इस मौके पर एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार, युवा शक्ति के सौरभ यादव , आइसा के जिला सचिव पावेल कुमार, एजाज अख्तर,भीम आर्मी के विश्वविद्यालय अध्यक्ष बिट्टू रावण, युवा कांग्रेस के निरंजन यादव, सुमित कुमार, गोल्डन कुमार गुड्डू आदि छात्र नेता मौजूद रहे |

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।