कुमारखंड,मधेपुरा @कोसी टाइम्स संवाददाता
मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर महेश पंचायत में सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी प्रो रमेश ऋषि के समर्थन में जवाहर प्लस टू हाईस्कूल रामनगर बेला स्थित खेल मैदान में एक जनसभा आयोजित किया गया। शनिवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे से शुरू हुई जनसभा को केंद्रीय मंत्री व पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय व केंद्रीय राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने संबोधित किया। पंडित जयचंद्र झा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।मंच का संचालन कामोज मिश्रा ने किया।
मौके पर केंद्रीय मंत्री व पूर्व सीएम जीतन राम मांझी , केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय व केंद्रीय राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर इंडीया गठबंधन के नेता पर जमकर बरसे और एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए
एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी रमेश ऋषि के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास, उन्नति, प्रगति के लिए और नीतीश कुमार व नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए तीर छाप पर वोट देकर जदयू प्रत्याशी को जीताने का काम करें।

विज्ञापन

जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि हिंदू मुस्लिम की ताकत विकास में लगनी चाहिए विनाश में नहीं।सरकार ने जो काम किया उसे गिनाया I
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार गांधी, रतन यादव, महताब आलम, नवनीत कुमार, बीजेपी मंडल अध्यक्ष गौतम राणा साह व राजीव रंजन, नरेश कुमार, विश्वनाथ साह, उमाशंकर चौधरी, प्रो प्रमोद यादव, राजीव कुमार, अरुण कुमार सिंह, विनोद मंडल, लोजपा (रा) प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, हम अध्यक्ष संतोष सुमन, विद्यानंद साह , गगन भूषण सहित दर्जनों गठबंधन कार्यकर्ता व हजारों लोग मौजूद थे।