मधेपुरा/ जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज के निकट झिटकिया ग्राउंड पर सात दिवसीय सद्दाम हुसैन ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन मोबाइल जॉन के प्रोपराइटर अहद राजा और शाही जीम के प्रोपराइटर जाबाज खान सहित अन्य अतिथि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। सद्दाम हुसैन ट्रॉफी 2025 , टूर्नामेंट मैच पहला लीग मैच झिटकिया बनाम बेगुसराय के बीच खेला गया।यह आयोजन जोहान सलार फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किया गया।
झिटकिया मैदान में आयोजित “सद्दाम हुसैन ट्रॉफी” का शानदार आगाज हुआ। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में राजू 11 झिटकिया और बेगूसराय के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।

विज्ञापन
पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगूसराय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। बेगूसराय के बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की और मजबूत स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में झिटकिया की टीम ने बेहतरीन जज्बा दिखाया। हालांकि, लक्ष्य तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। टीम ने 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए और एक रोमांचक जीत दर्ज की। झिटकिया के खिलाड़ियों ने अंत तक संघर्ष किया और आखिरी ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया।
मौके पर युवा राजद नेता अहद राजा, शाही जिम के ऑनर जाबाज खान, इस्तियाक आलम, नेपोलियन जी, दिलशाद आलम, अबुजार खान, सब्बुल आलम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और खेल भावना को मजबूत करने पर जोड़ दिया।
Comments are closed.