Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

4 वर्षों से नहीं बनी सड़क, कीचड़ भरे सड़क पर धान रोपक कर जताया विरोध।

- Sponsored -

विकास कुमार/सहरसा बिहार के मुखिया नीतीश कुमार बिहार में बेहतर सड़क का हवाला देकर इसे अपनी उपलब्धि बताते हैं लेकिन सहरसा जिला के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सत्तौर पंचायत से गुजरने वाली मुख्य  सड़क सरकार के दावे की पोल खोलती हैं। इस पंचायत से गुजरने वाली 24 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास 4 साल पहले सांसद और विधायक ने किया था। लेकिन शिलान्यास के 4 साल बाद भी इस सड़क का निर्माण  आज तक नहीं हो पाया है।  ग्रामीण का आरोप है कि यह सड़क जमीन पर पर तो नहीं बनी लेकिन सरकार के फाइल में ये सड़क पूर्ण दिखा कर पैसे की निकासी की जा चुकी है। अधिकारी और संवेदक की मिलीभगत का खामियाजा आम लोग चार वर्षों से भुगत रहे हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

जर्जर सड़क

स्थानीय ग्रामीण लोग बताते हैं कि सड़क निर्माण को लेकर जिले के अधिकारी से लेकर स्थानीय विधायक और सांसद को कई बार आवेदन भी दिया गया लेकिन कोई  सून नहीं रहा है। ये सड़क देवका से बरूवाही तक जाती है जिसकी लंबाई लगभग 24 किलोमीटर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क ऐसी है जो कोई नाते रिश्तेदार भी यहां आने से कतराते हैं। कई बार जर्जर सड़क के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन भी किया गया लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दिया अब हम लोग सड़क पर धान उगा रहे हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply