कुमारखंड, मधेपुरा/कुमारखंड थाना परिसर में रविवार को नव पदस्थापित थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पंकज कुमार योगदान लेते ही थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, समाजसेवी के साथ बैठक किया। उन्होंने क्षेत्र में छोटी बड़ी घटना और वाद विवाद का निपटारा कैसे हो इसके बारे में भी चर्चा किया।
उन्होंने कहा हमारी पहली प्राथमिकता थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना और शराब तस्कर, पियक्कड़ पर लगाम लगाना है। उन्होंने कहा अपराधी और शराब कारोबारी सहित शराब पीने वाले लोग को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा क्षेत्र में होने वाले अप्रिय घटना, सड़क दुर्घटना, छिनतई की घटना की सूचना सबसे पहले पुलिस को दे ताकि समय पर आप की मदद हो सके। उन्होंने कहा पुलिस आप के ही परिवार के सदस्य की तरह है सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करे।
उन्होंने कहा थाना में किसी भी तरह की मदद के लिए आप की सेवा के लिए पुलिस तैयार रहेंगे। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए हमारा सहयोग करे। जनप्रतिनिधि ने भी पुलिस के समक्ष अपनी अपनी बात रखी।
मौके पर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार, एएसआई राकेश पांडे, एसआई गोपेंद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, सरपंच प्रवीण कुमार, राहुल कुमार, संतोष कुमार, मुखिया प्रतिनिधि तेज नारायण यादव, प्रभाष कुमार, समाजसेवी सुमन कुमार, सचेंद्र राम, संतोष यादव, बेचन यादव आदि मौजूद थे।