कुमारखंड, मधेपुरा/ जिले के कुमारखंड प्रखंड के सिहपुर गढ़िया पंचायत अंतर्गत गुड़िया गांव में बुधवार से दो दिवसीय जिला स्तरीय राष्ट्रीय संतमत सत्संग का 43वां वार्षिक अधिवेशन शुरू होने जा रहा है। मंगलवार को रात करीब सात बजे सिंहेश्वर विधनसभा के नव निर्वाचित विधायक डॉक्टर रमेश ऋषिदेव ने दो दिवसीय जिला स्तरीय राष्ट्रीय संतमत सत्संग का विधिवत उदघाटन फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने आयोजक कमेटी के सभी सदस्य को बधाई दिया.
उन्होंने कहा समाज में धार्मिक आयोजन से समाज में होने वाले कुरीतियों, भेदभाव को दूर करने का संदेश देता है। उन्होंने कहा सच्चाई और धर्म के रास्ते पर चलकर मनुष्य अपने जीवन को सफल बना सकते है। बुधवार से दो दिवसीय जिला स्तरीय राष्ट्रीय संतमत सत्संग का आयोजन होने जा रहा देश के जानेमाने धर्म गुरु के प्रवचन के लिए पधार रहे है। सत्संग प्रेमी ज्यादा से ज्यादा भाग लेकर अपने जीवन को सफल बनाने का सबसे बेतहर रास्ता है ।
आयोजक कमेटी के सदस्य सह व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मुखिया ने कहा दो दिवसीय सत्संग में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कमेटी की ओर से शुद्ध पेयजल, सुलभ शौचालय, मेडिकल कैंप, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया। खाने पीने और ठहरने की व्यवस्था भी किया गया जो निःशुल्क है। बच्चों के लिए खिलौना की दुकान, महिलाओं के लिए प्रसाधन की दुकान, विभिन्न प्रकार की मिठाई की दुकान सत्संग स्थल पर लगाए जा रहे है। मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय गांधी, रतन यादव, विष्णु यादव, नित्यानंद ऋषिदेव, नवनीत कुमार, नरेश कुमार, अमीर मंडल, अभिनाश कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।














