Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

सिंहेश्वर धाम में श्रावणी मेला का प्रभारी मंत्री ने किया उदघाटन

- Sponsored -

सिंहेश्वर/सुशांत कुमार एवं बबलू ऋषि श्रृंग की तपोभूमि और शिव की नगरी सिंहेश्वर धाम में राजकीय श्रावणी मेला का उद्घाटन मधेपुरा के प्रभारी मंत्री सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया। इस मौके पर सुपौल संसद दिलेश्वर कामत, 20 सूत्री के उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार रमेश ऋषिदेव, मधेपुरा सदर विधायक पूर्व मंत्री प्रो. चंद्रशेखर, सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, DM तरनजोत सिंह, SP संदीप सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

शिवगंगा का निरीक्षण करते मंत्री

कार्यक्रम के शुरुआत में प्रभारी मंत्री ने शिवगंगा तालाब का निरीक्षण किया और मंदिर में पूजा अर्चना की जिसके बाद मुख्यमंच पर दीप प्रज्वलित कर श्रावणी मेला का उद्घाटन किया।इस मौके पर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल, सिंहेश्वर के बच्चों  द्वारा शिव के महिमा को दर्शाते आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में DM मधेपुरा द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा गया कि सिंहेश्वर धाम बिहार का प्रसिद्ध शिव मंदिर है और यहां राजा दशरथ ने पुत्र प्राप्ति के ऋषि श्रृंग ने यज्ञ किया था। यहां सदियों से सावन मास में श्रद्धालु जलाविषेक के लिए आते रहते हैं। श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो इसके लिए जिला प्रशासन तत्पर है।

विज्ञापन

विज्ञापन

इस मौके पर सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल ने कहा कि सिंहेश्वर के लोगों से श्रावणी मेला की सफलता में हर संभव सहयोग करने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि शिव ने जहर पीकर सृष्टि को बचाने का काम किया, हमें महादेव के इस संदेश को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोशी और मधेपुरा कि संस्कृति सांप्रदायिक और जातीय सद्भाव का रहा है। यहां हर घर में लोकदेव धर्मराज की पूजा होती है जिसके साथ हरिया डोम और मीरा साहब की भी पूजा होती है। हमें इस संस्कृति को बचा कर रखना है तभी हम आपसी सहयोग और समन्वय से आगे बढ़ पाएंगे।

श्रावणी मेला उदघाटन कार्यक्रम में शामिल लोग।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बाबा सिंहेश्वर की महिमा अपरंपार है। यहां बिहार ही नहीं पड़ोसी देश नेपाल से भी काफी लोग बाबा का दर्शन करने के लिए आते हैं।उन्होंने कहा कि हर अवसर को यादगार और उत्सवी बनाने के लिए सरकार काफी तत्पर है। सिर्फ मधेपुरा में 4 महोत्सव मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के वृद्धजनों के लिए भी आज का दिन खास है। आज मधेपुरा जिला के दो लाख से अधिक वृद्ध जनों को 1100 रूपये पेंशन के रूप में दिया गया। उन्होंने कहा कि सिंहेश्वर धाम के विकास के लिए राज्य सरकार 20 वर्षों से तत्पर है इसके विकास के लिए 90 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हो रही है। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख इस्तियाक अलम, नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी, उप- प्रमुख मुकेश कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार पप्पू आदि मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply