अफजल राज/पुरैनी,मधेपुरा/बीआरसी के प्रशिक्षण कक्ष में अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अंचल सचिव संजीव कुमार सुमन ने किया। बैठक में मुख्य रूप से बिहार राज्य अध्यापक नियमावली 2023 पर आपत्ति जताई गई।इसके अंचल इकाई के गठन, सदस्यता अभियान की स्थिति, बिहार जाति आधारित गणना 2022 व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
डीडीओ सह वरीय प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने कहा कि राज्यस्तरीय संघ का बैठक 16 अप्रैल को निर्धारित है संघ का जो भी आह्वान होगा उसके अनुसार हीं आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि बीआरसी में कुछ भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत मिली है जिसको लेकर शिष्टमंडल जल्द हीं बीईओ से मिलकर अपनी बात रखेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 26 अप्रैल को पुरैनी अंचल के सांगठनिक चुनाव का तिथि निर्धारित की गयी है।
मौके पर राजेश कुमार, दयाशंकर राम, मणि राम, श्याम राम, अजीत कुमार श्रीवास्तव, सुभाषचंद्र सिंह, श्रीनिवास कुमार, सुरेन्द्र कुमार, अवधेश कुमार आर्य, अखिलेश कुमार, मुकेश कुमार, कंचन कुमारी, स्वामी दयानन्द व अन्य मौजूद थे।