अमित कुमार/ घैलाढ़, मधेपुरा/घैलाढ प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा रंगमंच पर सामाजिक भ्रष्टाचार निवारण के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर अनशन हड़ताल पर बैठे तीसरे दिन आंदोलनकारियों की समझाने बुझाने प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार व अंचलाधिकारी चंदन कुमार पहुंचे।

विज्ञापन
अनशन पर बैठे सामाजिक भ्रष्टाचार निवारण संगठन के अध्यक्ष अरविंद यादव को दोनों अधिकारियों द्वारा काफी समझाया बुझाया गया जहां ये लोग मानने को तैयार नहीं हुए. अध्यक्ष अरविंद यादव व संगठन के कार्यकर्ताओं ने दोनों अधिकारियों को कहा कि जब तक जिला से कोई वरीय अधिकारी हम अनशन कर्मियों के बीच नहीं आते हैं तब तक हम अनशन पर ही रहेंगे।
आंदोलनकारियों का स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा जांच करवाया गया जहां स्वास्थ्य कर्मी डॉ सुमन कुमार ने बताया कि अनशन पर बैठे दो अनशनकारी का तबीयत बिगड़ गया है ।मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राज नारायण यादव, चित्ती पंचायत मुखिया प्रतिनिधि राजेश टाइगर आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.