• Investigation
  • दहेज को लेकर पति सहित घर वालों ने की पत्नी की हत्या

    आलमनगर,मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नरथुआ गांव में दहेज दानवों द्वारा एक नवविवाहित की हत्या कर दी गई मामले का खुलासा मृतिका के पति ने किया। मृतका की माता-पिता पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना अंतर्गत बंसी पुनरदाहा गांव निवासी रेखा देवी ने थाने में आवेदन देकर मामले का खुलासा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे दामाद


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    आलमनगर,मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नरथुआ गांव में दहेज दानवों द्वारा एक नवविवाहित की हत्या कर दी गई मामले का खुलासा मृतिका के पति ने किया।

    मृतका की माता-पिता पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना अंतर्गत बंसी पुनरदाहा गांव निवासी रेखा देवी ने थाने में आवेदन देकर मामले का खुलासा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे दामाद नरथुआ गांव के मदन यादव का पुत्र दीपक कुमार यादव ने दहेज में 1 लाख नगद और एक बाइक के लिए मेरी पुत्री मौसम देवी को दामाद सहित उनके माता, बहन और बहनोई के साथ मिलकर बुधवार की रात हत्या कर दी साथ ही साक्ष्य छुपाने के लिए आनन- फानन में उसे जला दिया ।वहीं गुरुवार की दोपहर बताया गया कि आपकी बेटी और दामाद जहर खा लिया है जिसका आलमनगर में इलाज चल रहा है। जबकि उक्त जगह पर पहुंचने के बाद अपनी पुत्री को ना देख पूछा तो बताया कि उसे करंट लग गया था जिसे उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया

    मृतिका के मायके से आए हुए लोगो ने अपने पुत्री को ना देख कर उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है साथ ही गिरफ्तार पति को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।