आलमनगर,मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नरथुआ गांव में दहेज दानवों द्वारा एक नवविवाहित की हत्या कर दी गई मामले का खुलासा मृतिका के पति ने किया।

विज्ञापन
मृतका की माता-पिता पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना अंतर्गत बंसी पुनरदाहा गांव निवासी रेखा देवी ने थाने में आवेदन देकर मामले का खुलासा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे दामाद नरथुआ गांव के मदन यादव का पुत्र दीपक कुमार यादव ने दहेज में 1 लाख नगद और एक बाइक के लिए मेरी पुत्री मौसम देवी को दामाद सहित उनके माता, बहन और बहनोई के साथ मिलकर बुधवार की रात हत्या कर दी साथ ही साक्ष्य छुपाने के लिए आनन- फानन में उसे जला दिया ।वहीं गुरुवार की दोपहर बताया गया कि आपकी बेटी और दामाद जहर खा लिया है जिसका आलमनगर में इलाज चल रहा है। जबकि उक्त जगह पर पहुंचने के बाद अपनी पुत्री को ना देख पूछा तो बताया कि उसे करंट लग गया था जिसे उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया
मृतिका के मायके से आए हुए लोगो ने अपने पुत्री को ना देख कर उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है साथ ही गिरफ्तार पति को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.