सिमराही,सुपौल/ यदुनाथ मध्य विद्यालय सिमराही में ग्लोबल इन्स्टिट्यूट ओफ़ इन्फ़र्मेशन टेक्नॉलजी एवं सामाजिक सेवा संस्थान के तहत व गौतम इंफ़ोटेक सिमराही के द्वारा बिहार कम्प्यूटर एजुकेशन मिशन से सम्बन्धी एक छात्रवृति परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें 1532 छात्र छात्राएँ उपस्थित हुए । पूर्व से निर्धारित समय अनुसार दो पाली में परीक्षा ली गयी ताकि कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा का आयोजन हो सके।
इस अवसर पर मधेपुरा से आए हुए मुख्य अतिथि अमित कुमार गौतम निदेशक गौतम इंफ़ोटेक मधेपुरा ने कहा कि संस्थान अपने सामाजिक सरोकार के तहत परीक्षा का आयोजन कर रही है ताकि मेधा अंक के आधार पर छात्रों का चयन कर उसे छात्रवृति दिया जाएगा जिससे गरीब मेधावी छात्रों को कम्प्यूटर सीखने में पैसा कोई बाधा न बने ।
सिमराही शाखा प्रबंधक नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले बार 2020 में इस तरह के आयोजन को किया गया था जिसमें 794 छात्रों ने भाग लिया वही इस बार छत्रों को इस तरह के आयोजन का पहले से इंतज़ार था जिस कारण 1500 से ज़्यादा आवेदन प्राप्त हुए ।
ज्ञात हो कि प्रथम 10 छात्रों को 10000 व द्वितीय 10 छात्रों को 6000 वही तृतीय 10 छात्रों को 4000 का रीवार्ड दिया जाएगा ।
उक्त अवसर पर अखिलेश कुमार, मुकेश कुमार, मिथीलेश कुमार, दिवाकर सर, अशोक सर लक्ष्मण सर, मनीष सर, अमित सर, बिनोद सर, सुनील सर, अखिलेश सर, पूजा कुमारी, प्रिन्स कुमार सुभाष कुमार, अनिल सर, रविशंकर सर आदि वीक्षक के रूप में मौजूद थे ।