मधेपुरा/ पत्नी और 3 साल की माशूम बेटी की गला काटकर हत्या करने वाला सनकी युवक को मधेपुरा की पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. यहाँ वह मजदूर का काम कर रहा था. पुलिस ने उसे एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के 11 वें तल पर काम कर रहा था जहाँ से उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस सम्बन्ध में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मधेपुरा पुलिस अपराधी को गिरफ्तार कर मधेपुरा ला रही है.बता दें कि कुमारखंड प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव के मोहम्मद जिब्राइल ने 5 अगस्त की रात अपनी पत्नी और 3 साल की बेटी की सर धड़ से अलग कर हत्या कर दी थी और लाश को कमरे में बंद कर पत्नी के सर को उसके मायके पहुंचा आया था .इस दो हत्या के बाद उसने अपने साला और ससुर को भी हत्या की धमकी दे रहा था इतना ही नहीं वह श्रीनगर थानाध्यक्ष को को भी कई बार फोन कर धमकी दे रहा था.

विज्ञापन
उसकी सनक ऐसी थी कि घटना के बाद आरोपी मोहम्मद जिब्राइल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से भी घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की थी और पुलिस को भी चुनौती दी थी. उसने छत-विछत शव का फोटो भी अपने शोशल मीडिया पर वायरल किया था. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं थी.वह बराबर खुले तौर पर धमकी भी फोन कर देता था जिसको बताना हो बता दो लोकेशन ट्रैक करवा लो कोई उसे तब तक पकड़ नहीं सकता जब तक की वह दो हत्या और न कर दे.
सूत्र बताते हैं कि वह बार-बार मोबाईल और नंबर बदल रहा था लेकिन उसकी चुनौती को मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने स्वीकार करते हुए एक स्पेशल टीम का गठन किया और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगा दिया. वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत पुलिस को पता चला कि मोहम्मद जिब्राइल मुंबई में है.मधेपुरा पुलिस टीम को मुंबई भेजा गया जहाँ से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.